पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया दशहरा कार्यक्रम

पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया दशहरा कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में विजयदशमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

गुरूवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन करके किया। उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि छात्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लें।

विजयदशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। हमें मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। छात्र भगवान राम के चरित्र से कर्तव्यनिर्वहन की प्रेरणा ले। विजयदशमी के दिन शस्त्रों की पूजा भी की जाती है ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कार्य प्रारंभ किया जाता है उसमें विजय अवश्य मिलती है।

दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों- काम ,क्रोध ,लोभ,मोह,मद,मत्स, अहंकार,आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है ।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड ने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि विजयदशमी का पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, देवी दुर्गा ने नवरात्रि एवं 10 दिन के युद्ध के पश्चात महिषासुर पर विजय प्राप्त की ।

भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक हैं, शौर्य की उपासक है ,व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इस उद्देश्य से भी विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाता है ।तत्पश्चात रंगमंचीय कार्यक्रम एवं रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण के पुतले को बनाने में विद्यालय के छात्र गौरव खंडूरी, रोहित कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस झा, हार्दिक गुसाई ने सहयोग दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड ,दिनेश चंद्र सकलानी ,अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट सुनील कुमार राजपू्त,विशन सिंह, आशीष चौहान ,दिवी शंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, विनोद कठैत, कुलदीप सजवान,विक्रमा देवी, रमेश सिंह गुनसोला आदि का योगदान रहा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *