धूमधाम से मनाया गया परमहंस स्वामी ओंकारानंद सरस्वती की जयंती

धूमधाम से मनाया गया परमहंस स्वामी ओंकारानंद सरस्वती की जयंती
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। परमहंस स्वामी ओंकारानंद सरस्वती जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके अनुयायियों ने मानव कल्याण हेतु किए गए उनके प्रयासों को याद किया गया।

बुधवार को सरस्वती नाट्यकला एकेडेमी ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में परमहंस स्वामी ओंकारानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर याद किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ओंकारानन्द कामाक्षी देवी मन्दिर सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ हुई।

सांस्कृतिक एवं  एवं संगीत कार्यक्रमों का शुभारम्भ आश्रम के प्रमुख स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज और श्रीविद्या उपासक और चेन्नई स्थित श्री पंचमुख सिवान मन्दिर के मुख्य पुजारी वेनू गोपाल शर्मा के व्दारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ओंकारानन्द महोत्सव आज से दिनाँक 31 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम में ओंकारानन्द गायत्री वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर गुरुभक्ति रत्न कुमारी सोमाशेखरी व्दारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर कु0 आरोही व्दारा प्रस्तुत भक्तिनृत्य की खूब सराहना की गई। इसके अतिरिक्त अन्य कलाकारों ने भी लोकगीत प्रस्तुत कर शाबाशी बटोरी। कार्यक्रम में अन्य आश्रमों से आये सन्तजनों एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियो ने गुरुदेव स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती एवं उनके अनन्य शिष्य महन्त श्री स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती व्दारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान की सराहना की गई।

कार्यक्रम के अन्त में आश्रम के अध्यक्ष महन्त स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने सभी उपस्थित सन्तजन, शिक्षाविद,कलाकारों और सहयोगियों को पुरष्कृत किया और धन्यवाद दिया। समारोह में उपस्थित जनों के लिये अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का समापन परमहंस स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जी की आरती एवं पुष्पाँजली के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन हरिद्वार के तत्वमसि आश्रम के स्वामी परमानन्द गिरी ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वामी सच्चिदानन्द, प्रमोद उनियाल, विष्णुजी,  प्रदीप वैद, अग्निहोत्री, डा0अनुपम वैद, डा0 राय, जोशी, पं0 सुरेश जोशी, पं0 बैन्जवाल,आदि समस्त का विशेष सहयोग रहा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *