निर्मल आश्रम ऋषिकेश ने किया नव वर्ष का अभिनंदन

निर्मल आश्रम ऋषिकेश ने किया नव वर्ष का अभिनंदन
Spread the love

धूमधाम से मनाया गया स्कूल और हॉस्पिटल का स्थापना दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। समाज सेवा, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निर्मल आश्रम ऋषिकेश ने नव वर्ष अभिनंदन के साथ ही अपने दो संस्थानों निर्मल आश्रम अस्पताल (मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल) का 34वां एवं निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल का 27वां स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया।

आश्रम के महंत राम सिंह जी की कृपा एव संत जोध सिंह जी के निर्देशन में नए साल के आगमन के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस उपलक्ष में 29 दिसंबर रात्रि 9 बजे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 58 अखंड पाठों का शुभारंभ हुआ था।

मंगलवार 31 दिसंबर रात्रि आमंत्रित साधू-संतो के भंडारे के साथ चल रहे पाठों के भोग, गुरूवाणी शब्द कीर्तन के उपरांत इन संस्थानों की प्रगति, सुख-शांति एवं निरंतर सेवारत रह कर समाज कल्याण में योगदान देते रहने के लिए अरदास करने के बाद समागम की समाप्ति हुई। इस तीन दिवसीय समागम में गुरू का लंगर एवं मुफ्त डाक्टरी सेवाएं भी लगातार उपलब्ध रही तथा इस के साथ ही प्रतिदिन की तरह सुबह-शाम का अन्न क्षेत्र भी जारी रहा।

संत जोध सिंह जी महाराज ने आश्वासन दिया कि निर्मल आश्रम लगातार मानवता की सेवा में तत्पर रहेगा और बताया कि उपरोक्त दो संस्थानों के अतिरिक्त आश्रम अपने दो और संस्थानों निर्मल आई इंस्टीट्यूट एवं निर्मल ज्ञानदान अकादमी के द्वारा भी चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूत पूर्व योगदान दे कर समाज कल्याण में अहम भूमिका निभा रहा है।

इसके साथ ही आश्रम के हरि कृपा सिलाई केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुफ्त सिलाई सिखाने एवं शिक्षण के बाद मुफ्त सिलाई मशीन दे कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

महंत राम सिंह जी महाराज ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर इस संसार में और कोई कार्य नहीं है एवं निस्वार्थ भाव से ईश्वर की रचना की सेवा करने से मनुष्य को आत्मिक शान्ति की प्राप्ति होती है। इस सालाना समागम में सैंकड़ों की संख्या में संगत एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *