दो मई को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रप्रयाग। हिंदुओं के आस्था के केंद्र विश्व प्रसिद्ध 11 वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को प्रातः सात बजे खलेंगे।
बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में हिंदुओं के आस्था के केंद्र विश्व प्रसिद्ध 11 वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।
रावल भीमाशंकर लिंग और मंदिर के धर्माचार्यों द्वारा पंचाग गणना के बाद दो मई प्रातः सात बजे मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया गया।
पंचमुख डोली के ओंकारेश्वर मंदिर से श्री केदारनाथ प्रस्थान 28 अप्रैल को करेगी। ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत पूर्जा कार्यक्रम 27 अप्रैल को होगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आशा नौटियाल, सीईओ विजय थपलियाल, समिति के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, गिरीश देवली, रमेश नेगी, स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्मावाण, खुशहाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।