अयोध्या में भगवान श्री राम की विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिल्ली फॉर्म हर्रावाला में कलश यात्रा

तीर्थ चेतना न्यूज
हर्रावाला। अयोध्यक्ष में श्री राम की विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली फॉर्म, हररावाला में कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर मर्यादा पुरूषोत्तम को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।
शोभायात्रा मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बनता था। रामलला के उद्घोष के साथ निकली शोभायात्रा से पूरे क्षेत्र भगवान राम की भक्ति में डूबी दिखी। महिलाओं की कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। सभी कलश धारण करने वाली मातृशक्ति के द्वारा पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्वलित किए गए ।
मर्यादा भगवान श्री राम जी के आदर्श संयम, नैतिकता,विश्वास एवम त्याग के प्रण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया ।इस शोभायात्रा में दिल्ली फॉर्म की अनेक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर रीता गोस्वामी,रानी धस्माना, आशा भट्ट, राजेश्वरी थपलियाल, सुनीता पैन्यूली, कमला बिष्ट, गायत्री गुसाई,विद्या नेगी, सुमित्रा खंतवाल, शोभा पोखरियाल, गायत्री नयाल,रानी रावत,रेखा सजवान,सुनीता पटवाल,विमला कठैत,ज्योति नेगी और समस्त दिल्ली फॉर्म की धर्म से जुड़ी महिलाओं ने भजन कीर्तन के द्वारा भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त कर नमन किया।