17 नवंबर को बंद होंगे आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ। देश के चार धामों में से एक आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में कपाट बंद करने की तिथि निर्धारित की गई। इसके मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को बंद होंगे। इस तरह से सभी धामों की पूजा अर्चना शीतकालीन गददी स्थल पर होगी।