12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

तीर्थ चेतना न्यूज
हिंदुओं की आस्था के प्रतीक आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 12 मई को प्रातः छह बजे खुलेंगे। तेल कलश के लिए 25 अप्रैल की तिथि तय हुई है।
बसंत पंचमी पर्व पर परंपरानुसार नरेंद्रनगर स्थित राज महल में आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण किया गया। महाराज मनुजेंद्र शाह और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राज पुरोहित ने कपाट खुलने की शुभ तिथि का निर्धारण किया।
इसके मुताबिक आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 12 मई को प्रातः छह बजे खुलेंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के दिन तय होगी। इस तरह से इस माह अब चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो जाएगी।