ढालवाला-मुनिकीरेती के लोगों को कब तर करेगी 31 करोड़ की पेयजल योजना

शासन- प्रशासन की अनदेखी से हर स्तर पर हो रहे मनमानी
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। 31 करोड़ की लागत से बन रही/बन चुकी पेयजल योजना से अभी तक ढालवाला-मुनिकीरेती के लोगों को लाभ नहीं मिल सका है। इस योजना की मॉनिटरिंग में शासन-प्रशासन के स्तर से हो रहे अनदेखी से इसमें हर स्तर पर मनमानी हो रही है।
31 करोड़ की पेयजल योजना ने ढालवाला-मुनिकीरेती की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। फिलहाल सड़कों की स्थिति सुधरने की कोई सूरत भी नहीं दिख रही है। अधिकांश सड़क उक्त योजना की वजह से चलने के लायक नहीं रह गई हैं। ये बात अलग है कि मुंह न खोलने के इस दौर में लोग इन्हीं सड़कों में चलने के लिए मजबूर हैं।
इतना होने के बावजूद पेयजल योजना अभी लोगों को पानी मुहैया नहीं करा रही है। कुछ दिन जरूर पेयजल आपूर्ति हुई थी। मगर, उसके बाद न नई लाइन से पानी आ रही है और न पुरानी लाइन से। दावा हो रहा है कि अधिकांश काम पूरा हो चुका है।
महीने दो महीने में कोई मीटर देखने तो कोई सर्वे के नाम पर आकर आधार कार्ड की मांग कर रहा है। मगर, पेयजल आपूर्ति कब प्रॉपर होगी कोई बताने को तैयार नहीं है।
हैरानगी की बात ये है कि इस योजना की मॉनिटरिंग में शासन प्रशासन के स्तर से कभी कोई रूचि नहीं देखी गई। इसको लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। स्थानीय नेताओं का इस मामले में रूख अजीबोगरीब है। इस पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। कोई पूछने वाला नहीं है कि आखिर कितनी सालों तक चलेगी पेयजल योजना के लिए खोदा खादी।