महानिदेशक स्कूली शिक्षा से मिला राशिसं का प्रतिनिधिमंडल
प्रिंसिपल पद पर शत प्रतिशत प्रमोशन समेत 29 सूत्री मांग प़त्र सौंपा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्ति महानिदेशक स्कूली शिक्षा झरना कमठान से मुलाकात कर उन्हें प्रिंसिपल पद पर शत प्रतिशत प्रमोशन समेत 29 सूत्री मांग प़त्र सौंपा।
गुरूवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में राजकीय शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजी एजुकेशन झरना कमठान से मुलाकात की। डीजी से पहली मुलाकात में राजकीय शिक्षक संघ ने उन्हें हेडमास्टर और प्रिंसिपल के पद पर शत प्रतिशत प्रमोशन समेत 29 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में सभी संवर्ग के शिक्षकों की कॉमन मांग के साथ ही विशेष मांग भी शामिल हैं। इसमें एलटी शिक्षकों की प्रवक्ता पद पर प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने, एलटी शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण, सातवें वेतनमानन के जीओ 290 के प्रस्तर 13 के अनुसार चयन/ प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत होने पर एक वेतनवृद्धि, वरिष्ठ/ कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, यात्रा अवकाश बहाल करने, 5400 ग्रेट पे वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने, तदर्थ शिक्षकों को 10 साल की सेवा पर पूर्व की भांति चयन वेतनमान स्वीकृत करने की मांग की गई है।
इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षक से समायोजित शिक्षकों को पूर्व की सेवा को जोड़ते हुए चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने, एक ही पद पर 10 या 20/22 कार्य करने के उपरांत पदोन्नति पाने पर शिक्षकों को चयन/ प्रोन्नत वेतनमान में पूर्व में कई गई सेवाओं का लाभ देने, शिक्षक शिक्षा संवर्ग नियमावली तैयार करने, अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का पद सृजित करने, एलटी को राज्य कैडर घोषित करने, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्यों को पूर्व की भांति प्रशासनिक पदों पर प्रमोट करने, अटल उत्कृष्ट स्कूल को सीबीएसई से हाटकर राज्य बोर्ड में वापस लाने, स्कूलों में द्वितीय राजभाषा संस्कृत शिक्षक का पद सृजित करने आदि मांग शामिल हैं।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, महामंत्री हेमंत पैन्यूली मौजूद रहे।