देवप्रयाग। ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 198 अंकों के साथ राजकीय इंटर कालेज हिंडोलाखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अव्वल रही प्रथम दो टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जीआईसी चमराड़ा देवी, भरपूर में आयोजित देवप्रयाग ब्लॉक की क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के आठ स्कूलों के प्रतिभागियों ने शिरकत की। स्क्रीनिंग के माध्यम से फाइनल राउंड के लिए पांच टीमों का चयन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता के छह राउंड चले। इसमें मल्टीपल च्वाइस, विजुअल रांउंड, स्पीच राउंड, विडियो राउंड, रैपिड फायर और बजर राउंड शामिल थे। इन सभी राउंड में जीआईसी हिंडोलाखाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 198 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी को सरकार जिम्मेदार
जीआईसी चमराड़ा देवी, भरपूर 176 राउंड के साथ द्वितीय और 156 अंक के साथ जीआई बेछलीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मेजबान स्कूल के पिं्रसिपल प्रदीप कुमार सिंह ने दी प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
ब्लॉक समन्वयक जीतेंद्र बिष्ट ने प्रतियोगिता के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। बताया कि अव्वल रही प्रथम दो टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर गणेश गोदियाल, कुलदीप बिष्ट, विजय बिष्ट, नवीन पांडेय, हीरा सिंह पंवार, प्रदीप लिंगवाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:प्रोफेसर का पारिवारिक झगड़ा सोशल मीडिया पर, मुकदमा दर्ज