गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में जी-20 पर संगोष्ठी

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में जी-20 पर संगोष्ठी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग मेें भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के राज्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों के क्रम में महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

मंगलवार को कॉलेज आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चिचयन प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत को जी- 20 की अध्यक्षता के अवसर पर योगदान देने हेतु कार्यक्रमों के क्रम में महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ अरविंद गौड़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से मध्य काल एवं स्वतंत्रता से पूर्व तक महिलाओं की शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। तथा उत्तर वैदिक काल में महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया और मध्य काल में विदेशी आक्रांताओं के कारण महिला शिक्षा का स्तर न्यून हो गया था।

स्वतंत्रता के पश्चात संविधान द्वारा विभिन्न अनुच्छेद के द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के अनेक प्रावधान दिए गए हैं।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रसर हो रही है तथा देश के महत्वपूर्ण पदों पर आज महिलाएं आसीन है।

वरिष्ठ प्राध्यापक अर्चना धपवाल ने कहा कि यदि महिलाओं को सशक्त बनाना है तो उनकी सामाजिक और आर्थिक तथा शैक्षिक स्थिति मजबूत करनी होगी, जिससे वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर अपने निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। डा0 दिनेश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में शिक्षा ने जो अहम भूमिका निभाई जिसके फलस्वरुप वर्तमान में महिलाओं की स्थिति मजबूत हुई।कार्यक्रम के अंत में डा0 दिनेश कुमार द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *