शैक्षिक भ्रमण पर आए छात्रों ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में जाना नमामि गंगे के बारे में

शैक्षिक भ्रमण पर आए छात्रों ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में जाना नमामि गंगे के बारे में
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। शैक्षिक भ्रमण पर आए गवर्नमेंट हाई स्कूल बागी बनगढ़ के छात्र/छात्राओं को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के नमामि गंगे प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. शीतल वालिया ने जल राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप के महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे के अंतर्गत महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं नमामि गंगे इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागी बनगढ़ देवप्रयाग, हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल से शैक्षिक भ्रमण हेतु आए छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे नोडल अधिकारी शीतल वालिया द्वारा करते हुए नमामि गंगे परियोजना की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई और छात्र छात्राओं को जल संसाधनों का संरक्षण करने के प्रति जागरूक किया गया।

डॉ. सरिता पंवार द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। डॉक्टर पंवार ने मानव विकास की अवस्थाओं में किशोरावस्था के महत्व को बताते हुए कहा कि यह अवस्था सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसी समय व्यक्ति के व्यक्तित्व की आधारशिला बनती है कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी नेअपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में एक अन्य कार्यक्रम में आइक्यूएसी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद के तत्वावधान में ’जी-20 की महत्ता’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

विभाग प्रभारी डा. अर्चना धपवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मध्य इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने से उनमें रचनात्मकता का विकास होता है साथ ही छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आवश्यक है वर्तमान में भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का ऐतिहासिक शुभ अवसर मिला है।

इसलिए वैश्विक स्तर पर होने वाली विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों से अवगत होने के लिए महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएं /गोष्ठियां की जाती रहनी चाहिए, जिससे छात्र-छात्राएं वैश्विक स्तर पर समयानुसार खुद को अपडेट रख सके प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी नीलम एम. ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर अरविंद सिंह बी. ए. तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर कुमारी कुसुम एम. ए. प्रथम सेमेस्टर रही।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *