देवप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। देवप्रयाग नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में देशभक्ति से संबंधिक कार्यक्रमों की धूम रही।
नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने नगर के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर, क्षेत्र, राज्य और देश की बेहतरी के लिए आम लोगों को आगे आना होगा।
उन्होंने नगर क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर ईओ, सभासद समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बाद में पालिकाध्यक्ष में मुल्यगांव स्थित पतंजलि गुरूकुलम में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने पतंजलि गुरूकुलम के छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। साथ ही सांस्कारित शिक्षा की सराहना की।
ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल, तहसील परिसर, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहवप्रयाग, जीआईसी देवप्रयाग, जीजीआईसी समेत तमाम सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।