गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में नदी उत्सव के तहत स्वच्छता अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में नदी उत्सव के तहत कार्यक्रमों का क्रम जारी है। इसके तहत कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग की नमामि गंगे यूनिट के तत्वाधान में “नदी उत्सव कार्यक्रम“ के विभिन्न गतिविधियों – नदी स्वच्छता एवं संरक्षण संगोष्ठी , पोस्टर प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता ,गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु शपथ आदि आयोजित किए जाते रहे हैं।
क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे नोडल अधिकारी डा. शीतल वालिया ने पूरे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने आहवान किया कि नए साल में जल राशियों की स्वच्छता का संकल्प लें। इस मौके पर डा. सृजना राणा ,डॉ . रंजू उनियाल ,डॉ. प्रियंका, डॉ ० पारूल, डॉ ०सोनिया आदि मौजूद रहे।