गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग और चिन्यालीसौड़ में याद किए गए लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग/चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग और चिन्यालीसौड़ में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में नमामि गंगे एव राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वाधान में प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एंव मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन डा० एम० एन० नौडियाल जी द्वारा किया गया।
डा. नौडियाल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। डा० जी० पी० थपलियाल जी द्वारा सरदार पटेल की जीवनी को विस्तार से बताया गया तथा प्राचार्या महोदया द्वारा सरदार पटेल जी द्वारा हैदराबाद रियासत एवं जुनागड रियासत को भारत में विलय करने के बारे में जानकारी दी गई।
संगोष्ठी के उपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ ली गई तथा उसके बाद रन फॉर यूनिटी (दौड) का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में निम्न शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे- डा० दिनेश नेगी डा० लीना पुण्डीर, डा० शीतल वालिया, डा० इलियास, डा० सोनिया, डा० आदिल, डा० मनीषा, डा० रन्जू उनियाल, डा० सरिता पंवार डा० सृजना राणा, डा० प्रतीक गोयल, डॉ० कृष्ण कान्त मिश्रा डा० यतिन काला कुमारी प्रियंका, लक्ष्मण सिंह शौकीन सिंह, कुमारी नीरजेश, अर्जुन सूरज, संदीप दिनेश प्रसाद एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता शपथ एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी नेकहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती है पटेल जी उन नेताओं में से थे जिन्होंने आजादी के बाद भारत की एकता के लिए हर संभव प्रयास किया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 शैला जोशी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, हमें अपने राष्ट्र की एकता एवं सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
इसके पश्चात एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने राष्ट्र की एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई । एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश की एकता के लिए समर्पित योगदान के विषय में बताया।
इसके पश्चात रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी,एन0एस0एस0 एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ0 विक्रम सिंह, डॉ0दिनेश चंद्र,डॉ0रजनी लस्याल, डॉ0बृजेश चौहान ,डॉ0 खुशपाल ,डॉ0विनीत कुमार,डॉ0आलोक बिजल्वाण,डॉ0 दीपक धर्म सक्तु, डॉ0राम चंद्र नौटियाल, डॉ0 मोनिका असवाल, डॉ0 कुलदीप, मोहन लाल शाह,श्रीमती संगीता थपलियाल , स्वर्ण सिंह गुलेरिया , मदन सिंह , रोशनलाल जुयाल , अमीरचंद श्रीमती विजयलक्ष्मी, नरेश रमोला, सुनील गैरोला आदि उपस्थित रहे।