देहरादून। राज्य के करीब डेढ लाख शिक्षक/कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की वित्त विभाग के स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार हर वर्ष ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को दिवाली बोनस देती है। इस वर्ष भी इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रयास है कि इस बार कर्मचारियों को दिवाली बोनस हर हाल में दिवाली से पहले मिल जाए।
इस पर राज्य सरकार का अनुमानित व्यय करीब डेढ़ सौ करोड़ होगा। वित्त विभाग के स्तर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस पर सरकार के स्तर से अंतिम निर्णय लिया जाना है।