दून विश्वविद्यालय में हर शनिवार को खास बनाएगा रंगमंच और लोक कला विभाग

दून विश्वविद्यालय में हर शनिवार को खास बनाएगा रंगमंच और लोक कला विभाग
Spread the love

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में शनिवार कुछ खास होगा। इसका माध्यम बनेगा विश्वविद्यालय का रंगमंच और कला विभाग और अंग्रेजी विभाग। इसकी शुरूआत हो चुकी है।

जी हां, बीते शनिवार से विश्वविद्यालय के रंगमंच और लोक कला विभाग के सहयोग से अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रदर्शनकारी कार्यक्रम क्रिएटिव रेंडीज़वसः सैटरडे फीवर का आयोजन किया गया। ये क्रम अब लगातार चलेगा। इस तरह से विश्वविद्यालय में शनिवार कुछ खास होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रंगमंच और लोक कलाओं के माध्यम से लिए एक समग्र सीखने का माहौल विकसित करना है। बहरहाल, आज हुए कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, डीएसडब्ल्यू प्रो. एच.सी. पुरोहित, अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ चेतना पोखरियाल मौजूद रहे।

प्रथम सत्र में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि अंग्रेजी विभाग और रंगमंच और लोक कला विभाग से हुई शुरूवात की सरहाना की। कहा कि इस प्रकार के प्रयास नवीन रचनात्मक विचारों का संचार करेगी जो कि दून विश्वविद्यालय के पूरे परिसर को को प्रभावित करेगी।

कोरोना काल के दौरान छात्रों में आए अवसाद को दूर करने के लिए ये रंगमंचीय क्रियाकलाप छात्रों के अंदर एक संजीवनी का काम करेंगे। दोनों विभाग के संयुक्त अभ्यास से छात्र -छात्राओं में एक सामाजिक संवेदना का संचार होगा जो कि उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।

अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. चेतना पोखरियाल ने कहा कि दोनों विभाग के संयुक्त अभ्यास से छात्र -छात्राओं में एक सहयोग की भावना का संचार होगा और हम विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से एक दूसरे को समझ पाएंगे और समाज के लिए कुछ बेहतर कर पाएंगे।

डॉ राकेश भट्ट और डॉ अजीत पंवार ने सत्र के दूसरे भाग में छात्रों को विभिन्न प्रदर्शन गतिविधियों में शामिल किया। डॉ चेतना पोखरियाल, डॉ गजाला खान, डॉ मंजुलिका और सुश्री अदिति बिष्ट भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल थीं।
अंग्रेजी विभाग और रंगमंच और लोक कला विभाग हर शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जहां छात्र नेता, रचनाकार और शिक्षार्थियों के रूप में सबसे आगे होंगे।

डॉ. अजीत पंवार और डॉ. राकेश भट्ट ने नाट्य गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षित दिया जिसमें अभिनय, कल्पना, एकाग्रता, शारीरिक अभिव्यक्ति, उच्चारण, योग, नृत्य आदि गतिविधियाँ शामिल थीं।

इन पूरी गतिविधियों में छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया जिसमें अनुराग चमोली, तनिकक्षा राणा, सिद्धि बिष्ट, सिद्धार्थ डंगवाल, राजेश नौगांई , गायत्री, शांतनु परमार, शिवम चौहान , कार्तिका और अन्य छात्र शामिल थे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *