गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डेंटल सर्जन की हार्ट अटैक से मौत
ओपीडी में मरीजों को देखते हुए आया अटैक
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट हॉस्पिटल में तैनात डेंटल सर्जन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनको अटैक तब पड़ा जब वो ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे।
शनिवार को गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डेंटल सर्जन डा. ललित जैन रोज की तरह ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। सहायक स्टॉफ ने उन्हें संभाला और सीधे हॉस्पिटल की आईसीयू में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी गवर्नमेंट हॉस्पिटल नरेंद्रनगर में तैनात हैं। उन्हें सूचित कर दिया गया है। बहरहाल, साथी डॉक्टर के असमय निधन पर हॉस्पिटल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ सभी में शोक व्याप्त है।