सीवर लाइन की मांग को लेकर परियोजना प्रबंधक से मिले कांग्रेसी

सीवर लाइन की मांग को लेकर परियोजना प्रबंधक से मिले कांग्रेसी
Spread the love

सर्वहारा नगर और कृष्णा नगर का मामला

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सर्वहारा नगर और कृष्णा नगर में सीवर लाइन की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने परियोजना प्रबंधक से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि वर्षों से मिल रहे आश्वासन के बावजूद सीवर लाइन की सुविधा नहीं मिली।

मंगलवार को कांग्रेसियों ने निर्माण एंव अनुरक्षण ईकाई गंगा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक एस के वर्मा से मुलाकात कर सर्वहारा नगर, कृष्णा नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीवर लाइन न होने से पैदा हो रही समस्याओं से अवगत करवाया।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व समाजसेवी डा० बीएन तिवारी ने कहा कि ऋषिकेश के कई क्षेत्रों में सालों से सीवर की समस्या से लोग परेशान हैं परन्तु शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है। जब जब चुनाव आता है तो कामों का भरोसा देकर जनता से वोट लिए जाते हैं और जनता के हाथ में सिर्फ और सिर्फ निराशा लगती है।

नगर निगम क्षेत्र के सर्वहारा नगर, भैंरो मन्दिर कालोनी, गंगा नगर सहित कई क्षेत्रों में सीवर की वर्षों से माँग रही है परन्तु जनप्रतिनिधि चुप हैं और आम जन परेशान है इसलिये आज तमाम सीवर के कार्यों में विभाग की लेटलतीफ़ी को लेकर भी हम लोग यहाँ वार्ता करने आये हैं ।

परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि सर्वहारा नगर, गंगा विहार, वीरभद्र मार्ग, बापू ग्राम, सोमेश्वर मन्दिर, गंगा नगर, शिवाजी नगर क्षेत्रों के सीवर कार्यों की 202.42 करोड़ की निविदायें हो चुकी हैं जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और कृष्णा नगर कालोनी, वीरभद्र कालोनी, मालवीय नगर सहित कई शहरी क्षेत्रों व श्यामपुर के कुछ एरिया , अमित ग्राम व खदरी खडकमाफ के कार्य के लिये अर्बन डेवलपमेंट विभाग को अवगत करवाया गया है जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलेगी कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी ।

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि विधायक और मेयर की आपसी खींचतान ने शहर का विकास रोक दिया है जिसके चलते कृष्णा नगर सहित कई क्षेत्र इनकी आपसी लड़ाई से मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं परन्तु ये अपने निराशाजनक कार्यकाल को विकास कार्यकाल के रूप में ढोल पीट रहे हैं ।

मौके पर महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी चंद्रकांता जोशी, शैलेंद्र गुप्ता, सुरेश, राम बदन, विद्यावति, विनोद, मीरा देवी, हेमलता, सुनीता, नन्दा, कांता, सुमन, कमला, लता, संत, तारा कश्यप, ऊषा देवी, प्रिया हलदार, विद्यावती, तारा देवी, सावित्री देवी, समिता, लीलावती, मालती, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *