सरकारी नौकरी घोटाले के विरोध में देहरादून की सड़कों पर युवा

पुलिस से नोकझोंक, धामी सरकार के खिलाफ गुस्सा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। सरकारी नौकरी घोटाले के विरोध में राज्य के युवा राजधानी देहरादून सड़कों पर उतर आए। इस दौरान पुलिस से युवाओं की खूब नोकझोंक हुई और सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला।
राज्य में विभिन्न भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवा सड़कों पर उतर आए। गांधी पार्क में जुटे युवा यहां से सीएम आवास कूच करना चाहते थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने यहां मजबूत घेराबंदी कर दी।
इस दौरान युवाओं ने पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि पुलिस कल रात से युवाओं पर बर्बरता कर रही है। नौकरी घोटोले की जांच की मांग करने पर युवाओं प्रताड़ित किया जा रहा है। इस दौरान युवा राज्य की पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
युवाओं का आरोप है कि भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार नौकरी घोटाले की जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर रहा है। कुल मिलाकर नौकरी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के युवा एकजुट हो चुके हैं। युवाओं ने राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।