श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के डीन कॉमर्स प्रो. राजमणि पटेल का बेटा शशांक लापता

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के डीन कॉमर्स प्रो. राजमणि राम पटेल का 19 वर्षीय बेटा शशांक पटेल लखनऊ-बनारस के बीच से लापता है।
इस वर्ष आईआईटी धनबाद के लिए सेलेक्ट हुआ शशांक 11 अक्तूबर को हावड़ा एक्सप्रेस में देहरादून से बनारस के लिए रवाना हुआ था। वो वहां परिजनों के साथ आईआईटी में सेलेक्ट होने की खुशी साझा करने जा रहा था। मगर, शशांक बनारस नहीं पहुंचा।
12 अक्तूबर को सुबह करीब सवा नौ बजे प्रो. पटेल की अपने बेटे से मोबाइल पर बात हुई थी। तब ट्रेन लखनऊ पहुंच चुकी थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय करीब दो बजे दोपहर को बनारस पहुंची । मगर, शशांक बनारस नहीं पहुंचा।
उसको रिसीव करने रेलवे स्टेशन पहुंचे परिजनों ने काफी खोज खबर करने के बाद शशांक के पिता को इसकी सूचना दी। तब से शशांक को फोन स्विच ऑफ चल रहा है। यानि लखनऊ-बनारस के बीच से लापता है। परिजनों ने शशांक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जा करा दी है।