डीएवी देहरादून बना विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

फाइनल मुकाबले में श्रीनगर परिसर को दी शिकस्त
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की पुरूष बास्केटबॉल प्रतियोगिता डीएवी कॉलेज, देहरादून के नाम रही। डीएवी ने फाइनल मुकाबले में विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर की टीम को शिकस्त दी।
विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर की मेजबानी में हुई बास्केटबल प्रतियोगिता का गुरूवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून और गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर श्रीनगर के मध्य खेले गए मुकाबले में डीएवी कॉलेज देहरादून ने श्रीनगर को 66 -22 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को प्रश्न निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एमएस नेगी पूर्व निदेशक प्रोफेसर डीएस कैंतूरा निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों और आरबी गोदियाल ने टॉफी देकर सम्मानित किया ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर बोलते हुए परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। कहा कि खेल जीत-हार तक सीमित नहीं होते। ये व्यक्तित्व विकास और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करते हैं।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। खेल प्रमुख डा. पेटवाल ने बताया कि सभी प्रतिभाग करने वाले टीमों से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन का 12 सदस्य टीम का चयन किया जाएगा जो उत्तरी क्षेत्र में हेमंत नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में आबजरबर डॉ आर बी गोदियाल, चयनकर्ता दिनेश असवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज नेगी, महेश पालीवाल, प्रोफेसर ऐ ऐ बोडाई, , प्रोफेसर एसके शर्मा ,प्रोफेसर डीएस कैतुरा ,प्रोफेसर एम एम एस नेगी ,प्रोफेसर संजय शर्मा रविंद्र सिंह दीपक रावत, , यू एस नेगी ,डॉक्टर पितृस भट्ट, डॉ अनूप सेमवाल ,डॉक्टर विशाल गुलेरिया ,डॉक्टर ममता राणा, डॉक्टर हिमानी बिष्ट ,डॉक्टर इंदिरा रावत, कार्यालय अधीक्षक सुदामा लाल ,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कठैत, दिनेश नेगी ,दिनेश ममगाई, अजय नेगी ,भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, अभिषेक नेगी, छात्र संघ छात्रा प्रतिनिधि गुरमीत कौर ,पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष अंकित सजवान, महासचिव प्रदीप सजवान ,सचिन सजवान ,सभासद शक्ति जोशी, प्रशांत उनियाल तथा छात्र-छात्राएं शोधार्थी उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष श्री हंसराज बिष्ट द्वारा किया गया।