हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक रावत की सक्रियता से विभागों में हड़कंप है। अधिकारियों ने समय से पहुंचने के साथ ही अभिलेखों को दुरूस्त करना शुरू कर दिया है।
आइएएस अधिकारी दीपक रावत की छवि तेज तर्रार अधिकारी की है। नैनीताल में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने जनहित में बेहतर कार्य किए। हरिद्वार का डीएम पद संभालते ही उन्होंने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
विभागों के औचक निरीक्षण का काम शुरू हो गया है। इससे विभिन्न विभागों के अधिकारियों में हड़कंप है। लेटलतीफ अधिकारियों ने समय से दफ्तर पहुंचना शुरू कर दिया है। साथ ही कार्यों के अभिलेखों को भी दुरूस्त किया जा हरा है।
सोमवार को डीएम ने महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां जो कमियां मिली उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सकों की कमी दूर करने के प्रयास करने की बात कही।