ऋषिकेश। वैश्विक महामारी कोरोना से पैदा हुए हालात राज्य में अब और बिगड़ने लगे हैं। यानि खतरा बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें। स्वयं पर काबू रखें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा की तमाम गाइड लाइन का पालन करें।
लॉकडाउन के बाद सरकार ने व्यवस्थाएं धीरे-धीरे इस भरोसे से खोल दी थी कि लोग कोरोना को लेकर जरूरी सावधानियां बरतेंगे। मगर, ऐसा नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन में आम लोगों के स्तर पर दिखाई गई सावधानी और डर अब लापरवाही में बदलने लगा है।
लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। सावधानियों का स्थान लोगों के बेसिर पैर के तर्कों और सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी के ज्ञान ने ले लिया है। परिणाम हालात बिगड़ने लगे हैं। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले एका-एक बढ़ गए हैं। यानि खतरा बढ़ गया है।
कोरोना से बढ़े खतरे को कम करने, स्वयं, परिवार और आस-पास के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि सावधानी बरती जाएं। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में किया जाए।
मास्क का प्रयोग करें, बेवजह घर से बाहर न निकलें। जरूरी होने पर सावधानी बरतें। साबुन से हाथ धोते रहें। आस-पास के लोगों को जागरूक करें।