देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 831 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गई। इसमें 7187 एक्टिव केस हैं।
शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना का कहर जारी रहा। राज्य के देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल में हर दिन कोरोना विस्फोट के रूप में सामने आ रहा है। पिछले 24 घंटे में सामने आए 831 नए मामलों में सबसे अधिक 205 मामले देहरादून जिले में सामने आए।
इसके अलावा हरिद्वार में 163, नैनीताल में 131, पौड़ी में 85, टिहरी में 79, यूएसनगर में 63, अल्मोड़ा में 34, चंपावत में 24, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग में 13-13, उत्तरकाशी में 11 बागेश्वर में 10 और चमोली में तीन नए मामले सामने आए।
शुक्रवार को 502 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। रिकवरी रेट लगातार गिर रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करें।
यह भी पढ़ेः डिग्री कॉलेज के अतिथि प्राध्यापकों का कार्यकाल बढ़ा
यह भी पढ़ेः जोशी के खिलाफ लगे आरोपों से जनरल और ओबीसी कर्मचारी खफा