कोरोना अपडेटः 1413 नए केस
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 1413 नए केस और 482 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। देहरादून आज भी संक्रमण के मामले में टॉप पर रहा। हरिद्वार, यूएसनगर, के साथ ही नैनीताल और पौड़ी में मामले अधिक आ रहे हैं।
शनिवार के बाद आज रविवार को को राज्य में कोरोना के नए मामले हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 1413 नए केस और 482 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3500 के पार पहुंच गई।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 03, चमोली में 34, चंपावत में 12, देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी में 147, पिथौरागढ़ में 08, रूद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, यूएसनगर में 203 और उत्तरकाशी में 08 नए मामले सामने आए।