ऋषिकेश। कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच लोगों के स्तर पर लापरवाही बढ़ रही है। इससे हालात और खराब होने की आशंका पैदा हो गई है।
देश भर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और जागरूकता घट रही है। सार्वजनिक स्थानों पर अधिसंख्या लोगों के रवैए को देखकर ऐसा कहा जा सकता है। सरकार की चेतावानी, बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और बढ़ती मौतों के आंकड़ों के बावजूद लोगों के स्तर से लापरवाही हो रही है।
सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस बारे में लगातार जागरूक कर रही है। मगर, अधिकांश लोगों के स्तर पर जागरूकता नहीं दिख रही है। बाजारों, स्कूल, कॉलेजों के आलावा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में गेदिंरंग लगातार हो रही हैं। परिणाम सोशल डिस्टेंसिंग हवा हवाई हो रहा है। शादी जैसे आयोजनों में तो मास्क भी कम ही देखे जा रहे हैं।
कोरोना की पहली लहर में देश के भीतर जिस प्रकार की जागरूकता दिख थी वैसा अब दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। इससे कोरोना का खतरा और बढ़ रहा है।