एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह एक दिसंबर को

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह एक दिसंबर को
Spread the love

ढोलवादक सोहनलाल को दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह एक दिसंबर को होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। ढोलवादक सोहन लाल का दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानक उपाधि से नवाजा जाएगा।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थितएक्टिविटी सेंटर में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने मीडिया से बातचीत में उक्ज जानकारी दी। बताया कि एक दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवम पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार होगें।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय उतराखंड की प्राचीन संस्कृति और परम्परा, ढोलसागर के प्रखर विद्वान, प्रसिद्ध ढोलवादक सोहन लाल जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करेगा।वर्ष 2021-22 में विश्वविद्यालय से 150 पीएचडी, स्नातकोत्तर 4531 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिसमें से दसवें दीक्षान्त समारोह के लिए पीएचडी के 76, स्नातकोतर के लिए 246 छात्र-छात्राओं ने समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए पंजीकरण किया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर अपने अपने विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 59 स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएंगे जिसमें 45 स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय द्वारा तथा 14 स्वर्ण पदक दान-दाताओं की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह के उपरांत विश्वविद्यालय में भारतीय हिमालयी केंद्रीय विश्वविद्यालय संघ , हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवम पहले इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे तथा 2 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं के साथ भी कार्यशाला की जाएगी ।

कुलपति प्रो. नौटियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय एक दिसंबर को 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पूरे उतराखंड के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हुए जन-आन्दोलन से लेकर विश्वविद्यालय की 50वें वर्ष तक पहुंचने की यात्रा पर चर्चा की और बताया कि स्वर्ण जंयती के अवसर पर विश्वविद्यालय एक दिसम्बर 2022 से एक दिसम्बर 2023 तक पूरे एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। स्वर्ण जंयती के कार्यक्रमों के तहत विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पत्रकार वार्ता में प्रति-कुलपति प्रो आर सी भट्ट, कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी, दसवें दीक्षान्त समारोह के सम्नवयक प्रो वाई.पी. रैवानी, मुख्य नियन्ता प्रो बी पी नैथानी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी, वित्त अधिकारी प्रो एम सी नौटियाल, मीडिया समन्वयक प्रो एम एम सेमवाल, प्रो एस एस बिष्ट, प्रो आर सी सुंदरियाल, डॉ महेंद्र बाबू, डॉ कपिल पंवार, डॉ नागेन्द्र रावत, इं0 महेश डोभाल समेत दीक्षान्त समारोह की विभिन्न समितियों के सम्नवयक तथा सदस्य मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *