ऋषिकेश। काम का भुगतान न होने से नाराज ठेकेदारों ने भी अब प्रदेश सरकार का तकाजा करना शुरू कर दिया है।
राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों पर ठेकेदारों का करोड़ों बकाया है। भुगतान न होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है। हालात लगातार बदत्तर हो रहे हैं। बावजूद इसके सरकार गौर करने को तैयार नहीं है।
सरकार सिर्फ आश्वासन ही ठेकेदारों को दे रही है। ऐसे में अब ठेकेदारों ने सरकार का तकाजा करना शुरू कर दिया है। 15 को थलनदी पहुंच रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सम्मुख अपनी बात मजबूती से रखने के लिए ठेकेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ठेकेदारों की तैयारी से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। कारण प्रकाश पांडे प्रकरण के बाद खुफिया विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।