ऋषिकेश और ढालवाला में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
ऋषिकेश/ ढालवाला। बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए जनता से आगे आने की अपील की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाने को भाजपा सरकार अपना अधिकार मान रही है।
ऋषिकेश कांग्रेसजनों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में देश और राज्य में मंहगाई, गैस व पैट्रो के बढते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया व प्रदेश में विधानसभा चुनाव के जनादेश को देखते हुए राह चलते लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध दर्ज कर बढ़ती महंगाई व घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में मूल्य में की गई वृद्धि को अभिलंब वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज के दाम बढ़ते हैं जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही थी ₹101 का तेल भराने के लिए ₹52 सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं, महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल है लगातार बढ़ रही महंगाई के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि सरकार का लालच है, रमोला ने कहा कि आम जन को जगाने के लिये व उनके दिये जनादेश को देखते हुए हमने बढ़ती मंहगाई को लेकर राह चल रहे लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताकर उनको जगाने का काम किया कि अब भी जाग जाओ ।
पूर्व पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है खाने का तेल मसाले अनाज महंगे हो गए हैं महंगाई से मुक्ति के लिए पार्टी का यह अभियान जारी रहेगा इसमें जिला और ब्लॉक स्तर तक हम महंगाई को लेकर अपनी बात जनता के बीच पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव विवेक तिवाड़ी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमलेश शर्मा ,विमला रावत, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, सतीश शर्मा, नंदकिशोर जाटव,अमित पाल,जयपाल सिंह,जतिन जाटव, जितेन्द्र जाटव, भगवान सिंह पंवार,अमरदीप,राकेश वर्मा,देवेन्द्र कुमार,राजकुमार,अशोक शर्मा, सुमित त्यागी, सूरज बिष्नोई, सावित्री देवी ,बृजभूषण बहुगुणा, हरिराम वर्मा,गोविन्द, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, सिंहराज पोसवाल, हरिओम, बुरहान अली, राजू गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे ।
ढालवाला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला,मुनी की रेती एवं जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर द्वारा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में जन विरोधी भाजपा सरकार द्वारा भारी वृद्धि करने एवं हर वस्तु के दामों में वृद्धि से हुई बेहताशा महंगाई के खिलाफ रिलायंस पेट्रोल पंप ढालवाला में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया ।
धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक नरेन्द्रनगर ओम गोपाल रावत ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा अच्छे दिनों की बात बार-बार कही गई जिससे उन्होंने वोट बटोर कर सरकारें तो बनाई लेकिन जनता को इसका इनाम महंगाई और बेरोजगारी के रूप में दिया । आज आम जनमानस महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है ।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है उन्होंने महंगाई कम करने और बेरोजगारी हटाने की बात करके सरकार बनाई लेकिन आज महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल हो रसोई गैस हो या खाद्य सामग्री से लेकर कोई भी वस्तु सब के दामों में बेहताशा महंगाई भाजपा सरकार ने बढ़ाई जिसके खिलाफ आज ढालवाला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने बताया कि आज आम जनमानस का जीना दुश्वार करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी ढाल वाला मुनी की रेती ने अपना विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार का विरोध अलग-अलग चरणों में किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष अजय रमोला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र राणा, दिनेश चंद्र मास्टर, जिला प्रवक्ता अनिल रावत, दीपक खत्री, विक्की प्रजापति, बिपिन रावत, सोहनलाल, लक्ष्मण राजभर, विजेंद्र राणा, महर्षि शरण रतूड़ी, कुलदीप उनियाल, धर्म जोशी, बृजमोहन भंडारी, जिला उपाध्यक्ष बलदेव भंडारी, प्यारी रावत, उर्मिला मंमगाई, विकास चौहान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।