ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ऋषिकेश में  कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
Spread the love

देश की छवि बिगाड़ने वाले उद्योगपति गौतम अडानी पर कार्यवाही की मांग

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उद्योगपति गौतम अडानी पर देश में किसी भी प्रकार का एक्शन न होने से नाराज कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कहा कि अडानी ने विश्व भर में देश की छवि खराब की है।

शनिवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कहा कि केंद्र सरकार गौतम अडानी के हर काले कारनामे में उसका साथ दे रही है। उनके खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जबकि उन्होंने देश की छवि खराब करने का काम किया है।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एड. राकेश सिंह एवं पीसीसी मेम्बर जयेंन्द्र चंद रमोला ने देश की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और विदेश से जुटाए गए धन का उपयोग कर भारतीय राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है।

अमेरिकी न्याय विभाग की ग्रैंड ज्यूरी’’ ने अडानी पर आरोप तय किए हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ने भारत में राजनेताओं और नौकरशाहों को ठेके हासिल करने के लिए ₹2,200 करोड़ की रिश्वत दी और अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया।

लेकिन जहां अमेरिका में अडानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है, वहीं भारत में मोदी सरकार के तहत वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके खिलाफ न तो कोई जांच हुई है और न ही कोई कार्रवाई। उल्टा, बीजेपी नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वे अडानी के प्रवक्ता बन गए हैं।

मदन मोहन शर्मा एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को हिंदूदृमुस्लिम में उलझा कर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार कर रही है और साथ बेतहाशा महंगाई बढ़ा दी गई है और जनता जातिवाद के खेल में फंसी पड़ी है जनता को भी जागना होगा और देश को बचाना होगा।

हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि बीजेपी अडानी को क्यों बचा रही है? इन गंभीर आरोपों की जांच क्यों नहीं हो रही है? सरकार ने अडानी घोटाले पर विपक्ष की ’’संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी)’’ की मांग को क्यों खारिज कर दिया है।

अडानी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? जब भारत की वैश्विक साख दांव पर है, तो बीजेपी इतना पक्षपात क्यों कर रही है? ’यह अडानी और भाजपा का रिश्ता निश्चित तौर पर देश को भविष्य में कमजोर करेगा।

आज के पुतला दहन कार्यक्रम में बीएस पयाल, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, ललित मोहन मिश्र, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, शम्भू प्रसाद भट्ट, ओम सिंह, अशोक शर्मा, पुरंजय भारद्वाज,मधु जोशी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, बप्पी माहेश्वरी, अक्षय गुप्ता, कमलेश शर्मा, आदित्य आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *