कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सरकार की शह पर हो रही अनर्गल बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
भाजपा सहयोगी शिवसेना नेता एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी एवं जान से मारने की धमकी के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार में आज विपक्षी नेताओं खास कर राहुल जी पर जो जितना हमलावर होता है उसका कद उतना ही बड़ा हो जाता है ।
भाजपा अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं पर अंकुश लगाने के बजाय उसकी पीठ थपथपा रही है। इसका ही ताज़ा और जीता जागता उदाहरण है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह, भाजपा सहयोगी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ एवं मोदी सरकार के केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी एवं खुले आम दी गई जानसे मारने की धमकी की कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निन्दा करती है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा अपने केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इस प्रकार की गई बयानबाजी की जा रही है जिसे कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं करेगा।
आज इस पुतला दहन में दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, विजयपाल रावत, चंदन सिंह पंवार,बी एस पयाल, सुधीर राय, ऋषि सिंघल, मधु मिश्रा, विमला रावत, सरोज देवरानी, शकुंतला शर्मा, संजय भारद्वाज, परमेश्वर राजभर, देवेंद्र प्रजापति,भगवान सिंह पंवार,रुकम पोखरियाल, करमचंद गुसाईं, हरि सिंह नेगी, राजेंद्र कोठारी, रंजीतराम, धनंजय मंडल, जीतू मुखर्जी,अशोक शर्मा,मनीष जाटव, राकेश वर्मा, विनोद रतूड़ी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।