ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका कैबिनेट मंत्री का पुतला

ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका कैबिनेट मंत्री का पुतला
Spread the love

भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से दिमाग़ी संतुलन खो बैठे हैं भाजपाईः रमोला

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी की शहादत पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री की अनर्गल टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका। कहा कि भारज जोड़ो यात्रा की सफलता को देख भाजपाई दिमागी संतुलन खो बैठे हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भारत के पूर्व स्वर्गीय इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की शहादत को हादसा बताए जाने से क्रोधित होकर कांग्रेस जनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर बापू नगर के तत्वावधान में श्यामपुर बाईपास चौक में उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका गया ।

इस मौके पर एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भयभीत हो गये जिस कारण पूरे देश के भाजपा नेता बदहवासी में बयानबाज़ी कर रहे हैं । भाजपा के मंत्री गणेश जोशी ने भी बदहवासी में देश की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी व मोबाइल क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताया ये अपने आप में शर्मनाक है।

ऐसे मंत्री को तुरंत अपने इस कृत्य पर माफ़ी माँगनी चाहिये और भाजपा को भी अपने नेताओं की देश के महापुरुषों पर अनर्गल बयानबाज़ी पर रोक लगानी चाहिये ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर बापुनगर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि भाजपा मंत्री गणेश जोशी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव की सहादत पर गंदी राजनीति कर रहे हैं! जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने उत्तराखंड सरकार से गणेश जोशी को अविलंब मंत्री पद से बर्खास्त करने व उक्त प्रकरण में माफी मांगने की मांग की।

पुतला फूंकने वालों में प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, देवी प्रसाद व्यास, धर्मानंद लखेड़ा, गब्बर सिंह कैंतूरा, रामस्वरूप राणा कोटी, सनमोहन सिंह रावत, कुलदीप सिंह अस्वाल, देवेंद्र, सूरज भट्ट, बलदेव सिंह नेगी, श्यामलाल, रामप्रसाद गैरोला, रतन देव रियाल, टीटू राणा, नवीन देशवाल, भीम दास, शंभू शंकर, शोभा भट्ट, शोभा बहुगुणा, निर्मला देवी, आदि शामिल थे ।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *