हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को ऋषिकेश में मिलेगी गति

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को ऋषिकेश में मिलेगी गति
Spread the love

महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी के पार्षदों ने बनाई रणनीति

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस पार्टी को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को नगर निगम ऋषिकेश के एक-एक वार्ड तक पहुंचाया जाएगा। इसके माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराया जाएगा।

मंगलवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई पार्टी के पार्षदों की बैठक में तीर्थनगरी ऋषिकेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर चर्चा की गई। चर्चा की गई कि किस तरह से वार्डो में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत, बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, सहित जनहित के मुद्दों पर बात हो।

महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि कल बुधवार को हरिद्वार लोक सभा, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के साथ हरिद्वार में मीटिंग कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी, उसके बाद कार्यक्रम हर वार्ड में सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने कहा की जिस तरह से प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस भ्रष्टाचारी सरकार का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने रखेंगे, इस मौके पर पार्षद श्रीमती राधा रमोला, सरदार गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी, देवेंद्र प्रजापति, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमति शकुंतला शर्मा, अजीत सिंह, चेतन चौहान, पूर्व पार्षद प्यारेलाल जुगरान, बृजपाल राणा, रजनीश सेठी उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *