शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा एक आदर्श शिक्षक वह है जो अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताएं विकसित करे

शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा एक आदर्श शिक्षक वह है जो अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताएं विकसित करे
Spread the love

*‘शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा एक आदर्श शिक्षक वह है जो अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताएं विकसित करे*

देहरादून । राज्यपालबेबी रानी मौर्य ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, गहन चिंतक, कुशल वक्ता व महान विचारक थे। ‘शिक्षक दिवस’, हमें अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। देश व समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। वर्तमान में हमें ऐसे शिक्षकों की अधिक से अधिक आवश्यकता है जो हमारे बच्चों में त्याग, प्रेम, सौहार्द, सहनशीलता व नैतिक गुणों का विकास कर सकें।

राज्यपाल ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक वह है जो अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताएं विकसित करने में सहायक हो। एक श्रेष्ठ शिक्षक द्वारा दी गयी शिक्षा के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ता है और वैचारिक संकीर्णता दूर होती है। हमें गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। आज के तेजी से बदलते समय में जहाँ नए विचार, मूल्य व धारणाएं तेजी से बदल रही हैं, ऐसे में अच्छी शिक्षा और साँस्कृतिक ज्ञान का महत्व और बढ़ जाता है।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *