चंबा। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। इस मौके पर कॉलेज से संबंधित तमाम मसलों पर चर्चा की गई।
सोमवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत के नेतृत्व में कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी से मुलाकात की। इस मोके पर प्रिंसिपल ने कॉलेज की समस्याओं ,विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा से संबंधित विषय से कुलपति को अवगत कराया।
कुलपति प्रो ध्यानी जी ने ऋषिकेश परिसर के आधारभूत ढांचे के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से टीम को अवगत कराया। कुलपति ने बताया कि वह ऋषिकेश परिसर में गुणवत्तापरक शिक्षा के विकास हेतु संकल्पबद्ध हैं और छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों के हित में बहुत शीघ्र ही बड़े निर्णय लिए जाएंगे। बैठक के दौरान ऋषिकेश परिसर के प्रोफेसर मुक्ति नाथ यादव ,प्रोफेसर राजेश नौटियाल डॉ हेमंत परमार ,डॉ हेमंत परमार ,डॉ विजेंद्र लिंगवाल आदि उपस्थित थे।