कड़कड़ाती ठंड और गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों की रखवाली करते प्राध्यापक
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों की टाइमिंग कड़कड़ाती ठंड प्राध्यापकों पर कहर ढा रही है। दोपहर बाद प्राध्यापक एक तरह से कॉलेजों की रखवाली ही कर रहे हैं।
सरकारी फरमान के मुताबिक राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों की टाइमिंग 10 बजे से शाम पौने पांच बजे तक है। हाड कंपा देने वाली ठंग में पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेजों पर ये टाइमिंग भारी पड़ रही है। मारे ठंड के दोपहर बाद कॉलेजों में छात्र/छात्राएं ना के बराबर होते हैं।
तमाम विभागीय कार्यों पूरा करने और दूसरे दिन के लिए लेक्चर तैयार करने के बाद भी प्राध्यापकों को पौने पांच बजे तक यहां बैठा रहना पड़ता है। संबद्ध विश्वविद्यालय ने अभी तक शोध कार्य शुरू नहीं कराए हैं। परिणाम शोधार्थियों को गाइड करने का काम भी प्राध्यापकों के पास नहीं है।
पर्वतीय क्षेत्रों में तो साढ़े चार बजे के बाद एक तरह से अंधेरा घिरने लगता है। कई कॉलेजों के भवनों तक धूप नहीं पहुंचती। यहां पूरे दिन ठंड का कहर होता है। टाइमिंग को लेकर अधिकांश प्रिंसिपल स्थानीय स्तर पर संशोधन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
प्रिंसिपलों का थम अंदाज भी कड़कड़ाती ठंड में प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को राहत देने में बाधक बना हुआ है। बहरहाल, दुर्गम क्षेत्र के कॉलेजों में दोपहर बाद प्राध्यापकों को एक तरह से कॉलेज की रखवाली के लिए ही बैठा रहना पड़ता है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक से विभाग का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। मगर, फोन नहीं उठा। पक्ष मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।