मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी
पांच मंत्रियों को सौंपे गए हैं दो-दो जिले
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है। पांच मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जबकि सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और गणेश जोशी को एक-एक जिले सौंपे गए हैं।
जिला स्तर से गवर्न होने वाले तमाम कार्यों और योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों की तैनाती की है। प्रेमचंद अग्रवाल, डा. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बहरहाल, सतपाल महाराज को हरिद्वार, प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी, गणेश जोशी को यूएसनगर, डा. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली, सुबोध उनियाल को देहरादून, रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत, चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी, सौरभ बहुगुणा को रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।