देहरादून। चमोली और टिहरी जिले में बादल फटने से एक बच्चे की मौत और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बड़ी संख्या में मवेशी भी इसकी जद में आए गए हैं।
दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के फाल्दिया गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। एक बच्ची और एक महिला की मौत बात सामने आ रही है। साथ ही दर्जन घर मलबे में दब गए।
टिहरी जिले के घनसाली में भी बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं लापता चल रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि, विजयनगर में भी भारी बारिश से नुकसान की सूचना है।
नदी नालों के उफनाने से पानी रिहायशी क्षेत्रों तक जा पहुंचा है। लगातार हो रही भारी बारिश से पर्वतीय क्षेत्र के कई मोटर मार्ग बंद हैं। चारधाम यात्रा पर भी इसका असर दिख रहा है।