ऋषिकेश। चक दे इंडिया समेत विभिन्न फिल्मों में काम कर चुकी चित्रांशी रावत ने युवाओं को सफलता के टिप्स दिए। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहना सीखें।
एक्शन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी, आस के ऋषिकेश प्रेस क्लब में नंदा तू राजी खुशी रैंयां के तहत आयोजित कार्य क्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची चित्रांशी रावत ने टीबी पीड़ितों के लिए आस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहना सीखें। सकारात्मक रहें। आस की सचिव हेमलता दीदी ने नंदा तू राजी खुशी रैंयां के बारे में विस्तारी से जानकारी दी। तीरथ सिंह राही ने टीबी उन्मूलन के लिए जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए।
उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुधीर पांडे ने सरकार के स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। डा. बीएम शर्मा ने तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। सेवा टीएचडीसी के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सहयोग देने का भरोसा दिया।
इस मौके पर आस की अध्यक्ष ईरा कुकरेती आशीष वालिया, वृहस्पति कोठियाल, प्रियंका, मनीषा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता दीदी ने किया।