गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ःअनार सिंह निर्मल बनें पीटीए के अध्यक्ष

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ःअनार सिंह निर्मल बनें पीटीए के अध्यक्ष
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

चिन्यालीसौंड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अनार सिंह निर्मल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

शुक्रवार को आयोजित अभिभावक शिक्षक संघ की आम बैठक में निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना करने के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अनार सिंह निर्मल को अध्यक्ष, लक्ष्मी कैंतुरा को उपाध्यक्ष, कैलाश बडोनी को कोषाध्यक्ष, रेखा देवी को सहसचिव चुना गया। डॉक्टर प्रमोद कुमार को सचिव तथा कृष्णा डबराल एवं बृजेश चौहान को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया।

इससे पूर्व कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात कुमार द्विवेदी ने सभी अभिभावकों को कॉलेज में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने छात्र/छात्राआंे के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज के स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी अभिभावकों को दी। बताया कि विद्यार्थियों के कौशल विकास संवर्धन हेतु कंप्यूटर संबंधित 30 घंटे का ऐडऑन कोर्स छात्र हित में संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञानार्जन करअपना कौशल विकास कर सकते हैं।

उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के साथ हस्ताक्षरित हुए एम ओ यू के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा का केंद्र भी महाविद्यालय में शीघ्र ही स्थापित होने जा रहा है। इसके साथ-साथ अभिभावकों को महाविद्यालय में स्थित पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं तथा स्मार्ट कक्षाओं का भ्रमण भी करवाया गया। अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के हितों और महाविद्यालय के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।

उपस्थित अभिभावकों में विक्रम सिंह पडियार, दिल चंद्र रमोला, जबर सिंह राणा, चरण सिंह नेगी, सुमनदीप, राकेश चौहान, संगीता, विनोद सिंह पवार, सीमा राणा आदि तथा प्राध्यापकों में खुशपाल, डॉ रजनी लस्याल, डॉ अशोक अग्रवाल, आलोक बिजलवान, रामचंद्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *