गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में हरेला सप्ताह के तहत पौधा रोपण
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में हरेला पर्व के तहत वृहद पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण संरंक्षण का संकल्प लिया।
कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले हरेला पर्व के तहत कॉलेज में पौधा रोपण किया गया। जिसमें ग्रीन कैंपस को प्राथमिकता देते हुए महाविद्यालय परिसर में सजावटी ,छायादार एवं फलदार पौधों को रोपित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र पौधारोपण करें,और साथ ही रोपित पौधों का संरक्षण भी करें । इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में जुलाई-अगस्त में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ 0प्रमोद कुमार, डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0रजनी लसियाल ,डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0विनीत कुमार, डॉ0खुशपाल ,डॉ0आराधना ,डॉ0आलोक बिजल्वाण , डॉ0कुलदीप, श्रीमती संगीता थपलियाल , स्वर्ण सिंह मदन ,रोशन लाल अमीर चौहान ,श्रीमती हिमानी रमोला आदि उपस्थित रहे।