मुख्यमंत्री पद के लिए सुबोध उनियाल का नाम टॉप थ्री में पहुंचा
देहरादून। मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक जिन तीन नामों पर हाईकमान ने फीडबैक लिया है उसमें नरेंद्रनगर के विधायक एवं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल का नाम भी शामिल है।
मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किए गए पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें सीएम बनाने की पैरवी हो रही है। मगर, पार्टी हाईकमान ऐसे कोई परंपरा स्थापित नहीं करना चाहता जिससे आगे चलने मुश्किल पैदा हों। ऐसे में शायद ही धामी को दुबारा मौका मिले।
ऐसे में पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नामों पर चर्चा करना शुरू कर दिया हैं इसमें नरेंद्रनगर के विधायक एवं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल, पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत, मसूरी के विधायक गणेश जोशी का नाम भी शामिल है।
उक्त तीनों नामों को लेकर हाईकमान फीडबैक भी ले चुका है। सूत्रों के मुताबिक चौबटटाखाल से विधायक सतपाल महाराज की पैरवी संघ के स्तर से हो रही है। इन तीनों के अलावा महाराज को भी मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।