केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा शुरू,आफत की बारिश थमी-मौसम सुहावना

केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा शुरू,आफत की बारिश थमी-मौसम सुहावना
Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद मची तबाही बुधवार को थम गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा बुधवार को शुरू हो गई है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से टूट गया था। जोशीमठ के पास टूटी सड़क को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

लेकिन, धाम में रह रहे तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की अुनमति जा रही है।  तीर्थ यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस, स्वास्थ्य,आपदा मुख्य विभागों के कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

केदारनाथ में बुधवार को मौसम सुहाना रहा। प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा शुरू कर दी है। बीते 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को मौसम सुहाना हुआ। चारों ओर सुंदर धूप खिली। लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। इधर, मौसम के साफ होते ही केदारनाथ यात्रा भी शुरू कर दी गई। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुबह से ही यात्रा प्रारंभ की।

बड़ी संख्या में यात्रियों ने सोनप्रयाग, गौरीकुंड से केदारधाम को प्रस्थान किया। जबकि केदारनाथ में मौजूद यात्रियों ने सुबह से ही मंदिर में दर्शन किए। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया की मौसम बेहतर होते ही केदारनाथ यात्रा सुचारू कर दी गई है । बड़ी संख्या में यात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं।

उत्तरकाशी जिले में भी मौसम साफ है। जिला प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू कर दी है। साथ ही, प्रशासन की ओर से यात्रा रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *