चारधाम यात्रा के लिए निजी मोटर कंपनियांं ने शुरू की तैयारियां

चारधाम यात्रा के लिए निजी मोटर कंपनियांं ने शुरू की तैयारियां
Spread the love

किराए और रजिस्ट्रेशन का मामला रखेंगे शासन के सम्मुख

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए निजी मोटर कंपनियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों में गत वर्ष यात्रा के अनुभव के साथ ही बस किराया और रजिस्ट्रेशन के मसले को मोटर कंपनियां शासन के सम्मुख रखेंगी।

सोमवार को निजी मोटर कंपनियों के प्रतिनिधियों के संजय शास्त्री के नेतृत्व में चारधाम यात्रा तैयारियों को मीडिया के सम्मुख रखा। बताया कि मंगलवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा तैयारियों की बैठक होने है। इस बैठक में मोटर कंपनियों यात्रा को लेकर अनुभव और सुझाव शासन के सम्मुख रखेंगे।

इसमें बस किराए में बढ़ोत्तरी किए जाने का मामला प्रमुख रूप से शामिल होगा। संजय शास्त्री ने बताया कि कई दशकों से मोटर कंपनियों चारधाम यात्रा में परिवहन सुविधा मुहैया करा रही हैं। बाजार की महंगाई और किराए में उस अनुपात में बढ़ोत्तरी न होने से संचालको के सम्मुख परेशानी खड़ी हो रही है।

उन्होंने कहा कि महंगाई के अनुपात में किराए में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। साथ रजिस्ट्रेशन ऑन टिकट की मांग की जाएगी। पुलिस और परिवहन के नाकों पर निजी कंपनियों की बसों को रोके जाने का मामला भी रखा जाएगा। ताकि वास्तविक तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

एक सवाल के जवाब में संजय शास्त्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के गत वर्ष के अनुभवों को भी शासन के सम्मुख रखा जाएगा। परेशानी खड़ी होने की वजह बताई जाएगी। ताकि इसका निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि यात्रा काल में ऋषिकेश क्षेत्र (देहरादून, टिहरी और पौड़ी) को एक प्रशासनिक इकाई बनाया जाए।

पत्रकार वार्ता में विभिन्न मोटर कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसमें भोपाल सिंह, नेगी, यशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रेमपाल बिष्ट, जसपाल रौतेला, नवीन तिवाड़ी, अजय बधानी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *