केंद्रीय विश्वविद्यालय में कैसे होगा दाखिला, बताएंगे बादशाहीथौल के प्राध्यापक

केंद्रीय विश्वविद्यालय में कैसे होगा दाखिला, बताएंगे बादशाहीथौल के प्राध्यापक
Spread the love

नई टिहरी। देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला कैसे होगा। क्या होगी प्रक्रिया आदि के बारे में छात्रों/अभिभावकों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए उददेश्य से एचएनबीजीयू के बादशाहीथौल परिसर ने प्राध्यापकों की पांच टीमों का गठन किया है।

उल्लेखनीय है कि पहली बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 12 वीं के अंकों के बजाए प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पहली बार आयोजित हो रही प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिसर के निदेशक प्रो0 बौडाई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु परिसर में पाँच टीमों का गठन किया गया जो विभिन्न इण्टर कॉलेजों में जाकर प्रवेश परीक्षा के विषय में छात्र/छात्राओं शिक्षकों, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को जानकारी देगें।

समिति के सदस्य प्रो0 एम0एम0एस0नेगी0, डॉ0 शंकर लाल, डॉ0 यू0एस0नेगी, रा0ई0का0 गजा, डॉ0 के0सी0 पेटवाल, डॉ0 राधाबल्लभ कुनियाल, हंसराज सिंह बिष्ट, रा0बालिका इण्टर कॉलेज घनसाली, डॉ0 एन0पी0नैथानी, डॉ0 एम0कै0चतुर्वेदी, रा0ई0का0लम्बगाँव, प्रो0 एम0कै0शर्मा, प्रो0 सुबोध कुमार, प्रो0 के0के0वर्मा, रा0इ0का0थत्यूड़, प्रो0डी0के0शर्मा, डॉ0रविन्द्र कुमार, रा0ई0का0 चिन्यालीसौड, उŸारकाशी में इसी सप्ताह विभिन्न कार्य दिवसों पर उपस्थित होकर जानकारी देगें तथा अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल, पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट द्वारा आस-पास के विद्यालयों को उक्त दिवसों पर सम्बन्धित विद्यालयों मे उपस्थित रहने के आदेश दिये है।

इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो0 ए0ए0बौड़ाई प्रो0 डी0के0शर्मा0, प्रो0 सुबोध कुमार, प्रो0 एस0के0शर्मा, प्रो0मनमोहन नेगी, प्रो0 के0के0वर्मा, डॉ0के0सी0पेटवाल, डॉ0यू0एस0नेगी, डॉ0 रविन्द्र कुमार, डॉ0 एस0के0चतुर्वेदी, डॉ0 एम0पी0नैथानी, डॉ0 शंकर लाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डॉ0 राधावल्लभ कुनियाल, स्टोनो रामेश्वर रतुड़ी, सुरेश कुमार, आन्नद मियाँ उपस्थित रहे है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *