उद्यान घोटाला : सीबीआई ने चंडीगढ़, शिमला और देहरादून में मारे छापे
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के चर्चित उद्यान घोटले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। सीबीआई ने इसको लेकर चंडीगढ़, शिमला और देहरादून में कई स्थानों पर छापे मारे।
उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद से ही उद्यान विभाग कई घोटोलों को लेकर चर्चा में रहा है। गत वर्ष फलदार पौधों की खरीद के मामले में घालमेल की आशंका के मददेनजर एक जनहित याचिका के माध्यम से मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे।
अक्तूबर में ये मामला सीबीआई के हवाले किया गया था। मामले की प्राथमिक जाच के बाद गुरूवार को सीबीआई की टीम ने उद्यान घोटाले की जांच के तहत चंडीगढ़, शिमला और देहरादून में छापे मारे। माना जा रहा है कि उस वक्त उद्यान निदेशक रहे अधिकारी सीबीआई के रडार पर है।
चर्चा है कि इस मामले में जल्द उद्यान विभाग के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया जा सकता है। इससे उद्यान विभाग के कई अन्य मामलों की खुलने की भी संभावनाएं बन रही हैं।
उद्यान घोटाले को लेकर राजनीति भी खूब होती रही है। सीबीआई के छापों के बाद अब कई तरह की बातें भी सामने आने लगी हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में राज्य का राजनीतिक माहौल भी खूब गरमाएगा।