छात्र की मौत में शिक्षक छात्र समेत अन्य पर केस दर्ज
रुद्रपुर। एक निजी इंटर कॉलेज में छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में एक छात्र व उसके साथियों समेत विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। बुधवार को मृतक छात्र विवेक के पिता राम सिंह निवासी मजराशीला ने तहरीर दी। कहा उसका बेटा विवेक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। काफी दिनों से डरा व चिंतित रहता था। उसने परिजनों को बताया था कि उसे कक्षा में साथ पढ़ने छात्र डराता धमकाता है। आरोप लगाया कि जानकारी देने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को विवेक के सहपाठियों ने विवेक के साथ मारपीट की। कक्षा में शोर होने पर उसकी बहन दीपाली पहुंची तो वह बेहोश मिला था। आरोप है कि करीब आधे घंटे तक विवेक को विद्यालय में ही रखा। हालत गंभीर होने पर शिक्षक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्कूल के शिक्षक तथा छात्र तथा उनके अन्य सहपाठियों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।