जीआईसी घोड़ाखुरी में बालिकाओं हेतु करियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला

जीआईसी घोड़ाखुरी में बालिकाओं हेतु करियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला
Spread the love

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी में समग्र शिक्षा के तहत बालिकाओं के लिए करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में उद्यान पंडित कुंदन सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री त्रेपनसिंह रावत जी एवं चिकित्साधिकारी डाँ मलीना रावत थीं। डॉ मलीना रावत द्वारा बालिकाओं को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जानकारी के साथ-साथ वर्तमान कॅरियर चुनाव एवं विषयों संबंधी जानकारी दी गई।

उद्यान पंडित कुंदन सिंह पवार ने बालिकाओं को कृषि एवं बागवानी संबंधित क्षेत्रों से जुड़े विषयों एवं भविष्य में स्वः रोजगार के साधन एवं पाठ्यक्रमों संबंधी विश्वविद्यालय एवं गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के संबंध में जानकारी दी गयी।

त्रेपन सिंह रावत द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य एवं भविष्य से जुड़े विषयों के चयन संबंधी जानकारी के साथ-साथ खगोलीय विज्ञान पर भी प्रकाश डाला गया साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अपने भविष्य के सही चुनाव के लिए अभ्यास करने एवं परिश्रम से अपने करियर तक पहुंचने के लिए प्रेरणा दी गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मसूरी वन प्रभाग के भद्री गाड़ की रेंजर कुमारी मेधावी कृति द्वारा उपलब्ध कराए गए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह बिष्ट, अनिल नौटियाल, वीरेंद्र नौटियाल, अशोक मुया, ताजी राम, लोकेंद्र सिंह रावत, श्रीमती रश्मि परमार श्रीमती शशि डोभाल, नीमा पवार, शांति सिंह हनुमंती, अमित कुमार शर्मा, भानु प्रकाश नौटियाल, भीम सिंह, श्रीमती पूनम लखेरा रस्तोगी, महावीर सिंह, मोहम्मद नासिर, अत्री डोबरियाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *