हरिद्वार रोड पर एकत्रित शहर का कूड़ा आस-पास के क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यहां से उठने वाली बदबू और निस्तारण के नाम लगाई जा रही आग से यहां बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो गई है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश का कूड़ा हरिद्वार रोड, गोविंदनगर, शांतिनगर से लगे एक प्लाट में डंप किया जाता रहा है। अब इस कूड़े से उठ रहे बदबू ने उक्त क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इन दिनों कूड़े में लगाई जा रही आगे से तो और परेशानियां हो रही हैं।
क्षेत्र के लोग कई बार इसके निस्तारण की मांग करते रहे हैं। मगर, पालिका प्रशासन ने कभी इस पर गौर करने की जरूरत महसूस नहीं की। परिणाम पूरा क्षेत्र गंदगी का पर्याय बन गया है।
देहरादून में ट्रेंचिंग ग्राउंड में हुए कैमिकल स्प्रे के प्रयोग के बाद अब स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्प्रे करने की मांग की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को यहां स्वच्छता कार्यक्रम में इस स्प्रे का जिक्र भी किया।
अब क्षेत्र के लोगां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कूड़े से उठ रहे बदबू से निजात दिलाने के लिए स्प्रे करवाने की मांग की है।